कप्तान विराट कोहली की नाबाद 93 रन की विराट पारी से रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने सनराईजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। कप्तान कोहली ने महज 47 गेंदों में 11 चौके व 4 छक्के की मदद से 93 रन बनाए और निर्धारित 20 ओवर से 14 गेंद शेष रहते हुए आवश्यक 162 रन पूरे कर लिए।हालांकि बंगलौर की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। जब सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल और विस…
कप्तान विराट कोहली की नाबाद 93 रन की विराट पारी से रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने सनराईजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। कप्तान कोहली ने महज 47 गेंदों में 11 चौके व 4 छक्के की मदद से 93 रन बनाए और निर्धारित 20 ओवर से 14 गेंद शेष रहते हुए आवश्यक 162 रन पूरे कर लिए।हालांकि बंगलौर की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। जब सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल क्रमशः 29 और 13 रन बनाकर टीम को संकट में डाल दिया। लेकिन विराट कोहली ने क्रीज पर पहुंच कर संभल कर बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ 93 रन बहुत तेजी से बटोरे।हैदराबाद की ओऱ से कोई भी गेंदबाज अधिक प्रभावी नही दिखा और बंगलौर टीम के कुल तीन बल्लेबाजों को ही पवेलियन भेजने में सफल रही। विराट कोहली ने बेहद ही आक्रामक अंदाज में आज बल्लेबाजी की और उनका बखूबी साथ हेनरिक्स ने दिया। हेनरिक्स ने नाबाद 7 रन बनाए। हैदराबाद के सभी गेंदबाज बेहद मंहगे साबित हुए। गेंदबाद ईशांत शर्मा, परेरा और कैमरून व्हाइट को 1-1 विकेट मिला।इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराईजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहरा किया और 161 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की ओऱ से कैमरून व्हाइट ने सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि परेरा ने 40 रनों का योगदान किया।सनराईजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज कैमरून व्हाइट औऱ परेरा के बीच 80 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिससे शुऱूआती झटकों से उबरते हुए हैदराबाद ने 161 रनों का पहाड़ खड़ा करने में सफल हुई।बंगलौर टीम की ओर से तेज गेंदबाज आर. पी.सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की औऱ 4 ओवर में 27 रन खर्च करके 3 बड़े विकेट चटकाए। वहीं, बंगलौर के गेंदबाज विनय कुमार और मुरली कार्तिक को 1-1 विकट मिला।