भारत- पाक मैच के टिकट आधे घंटे में बिके

0

भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में 15 जून को होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी मैच के टिकट आनलाइन बिक्री शुरू होने के आधे घंटे के भीतर ही बिक गए।टूर्नामेंट के निदेशक स्टीव एलवर्दी ने कहा, हम टिकटों को लेकर लोगों के उत्साह से दंग रह गए । भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के टिकट 30 मिनट के भीतर बिक गए । फाइनल समेत बाकी मैचों के टिकट भी बिक रहे हैं।आईस… भारत- पाक मैच के टिकट आधे घंटे में बिके

भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में 15 जून को होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी मैच के टिकट आनलाइन बिक्री शुरू होने के आधे घंटे के भीतर ही बिक गए।टूर्नामेंट के निदेशक स्टीव एलवर्दी ने कहा, हम टिकटों को लेकर लोगों के उत्साह से दंग रह गए । भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के टिकट 30 मिनट के भीतर बिक गए । फाइनल समेत बाकी मैचों के टिकट भी बिक रहे हैं।आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में वयस्कों के टिकट तीन श्रेणियों में है जिसमें स्वर्ण, रजत और पारिवारिक दीर्घा शामिल है। इनके टिकट 20 से 60 पाउंड के बीच हैं। अंडर 16 टिकट पांच पाउंड के हैं लेकिन बच्चों को किसी वयस्क के साथ ही स्टेडियम आना होगा।अंडर 21 उम्र के लिए टिकट दरें 10 से 25 पाउंड के बीच है।आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के मैच कार्डिफ, एडबस्टन और द ओवल पर होंगे।