जम्मू कश्मर में शांति बहाल करने के लिए पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सुधारने के भारत सरकार के प्रयासों की सीएम महबूबा ने सराहना करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार उनके साथ है। विधानसभा में एजेंडा ऑफ अलांयस पर पूछे गए प्रश्र पर के जवाब में सीएम ने कहा कि हाल ही में केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहत्तर करने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच रिश्ते बनाने के लिए विश्वास बहाली के उपाय अपनाए जा रहे हैं और नये मार्ग भी खोले जा रहे हैं।
महबूबा ने कहा कि इससे पहले एनडीए सरकार के समय अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के साथ वार्ता प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने इन्सानियत, कश्मीरियत और जमहूरियत की तर्ज पर उसमें हुरिर्यत को भी शामिल किया। उन्होंने कहा कि उसी नक्शे कदम पर चलते हुए गठबंधन सरकार भी जल्द ही सभी हित्तधारकों को लेकर वार्ता शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि वार्ता जम्मू कश्मीर के तमाम मुद्दों को हल करने के लिए होगी।