मुझ पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं: विराट कोहली

0

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि पिछले वर्ष आईपीएल में खराब प्रदर्शन से सबक लेकर उन्होंने इस बार खुद पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं डालने का फैसला किया।गौरतलब है विराट कोहली ने रायल चैलेंजर्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर 7विकेट की जीत में 93 रन की तूफानी पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया।उन्होंने मैच के बाद कहा, पिछ… मुझ पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं: विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि पिछले वर्ष आईपीएल में खराब प्रदर्शन से सबक लेकर उन्होंने इस बार खुद पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं डालने का फैसला किया।गौरतलब है विराट कोहली ने रायल चैलेंजर्स की सनराइजर्स हैदराबाद पर 7विकेट की जीत में 93 रन की तूफानी पारी खेली जिसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच भी चुना गया।उन्होंने मैच के बाद कहा, पिछला साल आईपीएल में मेरे लिये बहुत मुश्किल रहा। मैं अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन इस साल मैंने खुद पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं लादा है।रायल चैलेंजर्स की टीम पिछले मैच में सनराइजर्स से सुपर ओवर में हार गयी थी और कोहली ने कहा कि उन्होंने खिलाडि़यों से जज्बा बनाये रखने के लिये कहा था।बकौल कोहली, खिलाड़ी हमारे आज के प्रदर्शन पर गर्व कर सकते हैं। पिछले मैच के बाद मैंने खिलाडि़यों से कहा कि वे अपना हौसला बनाये रखें। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल बना रहा।उन्होंने आगे कहा, हमारे गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन किया और वे उन्हें 160 रन के करीब रोकने में सफल रहे। यह अच्छा स्कोर था औैर मुझे खुशी है कि हमने इसे आसानी से हासिल कर लिया। हमें केवल अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है।वहीं, सनराइजर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने माना ने कोहली की पारी ने मैच में मुख्य अंतर पैदा किया।उन्होंने कहा, विराट दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा कर गये। पहले दस ओवरों में हम धीमा खेले लेकिन बाद में बल्लेबाजों ने अच्छी रन गति हासिल कर ली थी। कैमरून वाइट और तिसारा परेरा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करके हमें मजबूत स्थिति में पहुंचाया।