इंसान सफलता पाने के लिए रात-दिन मेहनत भी करता है लेकिन कभी कभी उसकी इतनी ज्यादा मेहनत भी रंग न ला पाती और आखिर में उसे असफलता ही हाथ लगती है। लेकिन कभी आपने सोचा है कि आपका यूं असफल होने कि आखिर क्या वजह हो सकती है? आज हम आपको इसी असफलता से जुड़ा एक ऐसा ही कारण बताने जा रहे हैं।

१.आप जिस अलमारी में अपनी किताबें रख रहे हैं, उसका रंग काला नहीं होना चाहिए और अलमारी खराब या टूटी हुई नहीं होनी चाहिए।

२. बुकशेल्फ को ड्राइंग रूम में रखना अच्छा माना जाता है, वहीं इसे बेडरूम में रखने से परहेज करना चाहिए। इससे आपके वैवाहिक रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

३. जिस भी जगह आप अपनी बुक रख रहे हैं वह जगह हमेशा साफ होनी चाहिए। धूल वगैरह व फालतू सामान उस जगह पर एकत्रित नहीं होना चाहिए।