हर इंसान अपनी कम सैलरी या फिर आय से परेशान है क्योंकि इसकी वजह से वह ठीक ढंग से अपना व अपने परिवार का गुजारा भी नहीं कर पाता। अगर आप भी अपनी कम आय की वजह से परेशान रहते हैं तो अब आपको परेशान होने कि आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमारे द्वारा बताया जाने वाला यह उपाय आपकी इस समस्या को जड़ से खत्म कर देगा।
करें ये उपाय :
शुक्रवार की रात को सवा किलो काले चने भिगो दे। दूसरे दिन शनिवार को उन्हें सरसों के तेल में बना लें। उसके तीन हिस्से कर ले। उसमे एक हिस्सा घोड़े या भैसे को खिला दें। दूसरा हिस्सा किसी रोगी को दे दें और तीसरा हिस्सा अपने सिर से घड़ी की सुई से उल्टे तरफ तीन बार उतारकर किसी चौराहे पर रख दें यह प्रयोग 40 दिन तक करें। इससे आप की आय बढ़ेगी और कारोबार में लाभ होने लगेगा।