इमालवा – भोपाल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री रहे स्वतंत्र पत्रकार श्री हितेश शुक्ल को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है । मंगलवार को भोपाल में आयोजित युवा मोर्चा की प्रदेश बैठक में उनके इस दायित्व की घोषणा की गई ।
उल्लेखनीय है कि श्री शुक्ल मंदसौर जिले की सीतामऊ तहसील के ग्राम मानपुरा के निवासी हैं । वे लंबे समय तक परिषद में काम करते रहे और अनेक दायित्वों को निभाया । इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक युवा मोर्चा में सक्रिय रहकर संगठन को मजबूत करने में योगदान दिया, जिसके बाद अब संगठन ने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है ।