पैसे के लिए खेलता है पीटरसन: विजडन

0

विजडन के 150वें एडीशन में इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन की कड़ी आलोचना की गई है। विजडन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड सीरीज के दौरान इस स्टार बल्लेबाज के व्यवहार को आड़े हाथों लेते हुए उसे ‘घमंडी और अभिमानी’ कहा है।विज़डन में लिखा गया है कि राष्ट्रीय टीम के अपने कॉन्ट्रेक्ट को ताक पर रखकर पीटरसन ने आईपीएल में खेलने के लिए काफी पैसे लिए थे… पैसे के लिए खेलता है पीटरसन: विजडनविजडन के 150वें एडीशन में इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन की कड़ी आलोचना की गई है। विजडन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड सीरीज के दौरान इस स्टार बल्लेबाज के व्यवहार को आड़े हाथों लेते हुए उसे ‘घमंडी और अभिमानी’ कहा है।विज़डन में लिखा गया है कि राष्ट्रीय टीम के अपने कॉन्ट्रेक्ट को ताक पर रखकर पीटरसन ने आईपीएल में खेलने के लिए काफी पैसे लिए थे। विज़डन ने कल 5 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नामों का ऐलान किया।इस लिस्ट में टेस्ट की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों के रूप में डेल स्टेन, जैक्‍स कालिस और हाशिम अमला शामिल हैं। वहीं बाकी दो खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ के मार्लोन सैम्युल्स और इंग्लैंड के निक कॉम्पटन हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क को लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर हैं।