इमालवा – मेरीलैंड । बारिश तो ईश्वरीय देन है लेकिन अगर इस पर भी टैक्स लग जाए तो? अमेरिका के मेरीलैंड में एक विवादित कानून के जरिए जनता पर बारिश ते उपभोग का टैक्स लगने जा रहा है।
मेट्रो.को.यूके के मुताबिक अमेरिकी प्रांत मैरीलैंड में इन दिनों इस विवादित कानून काफी चर्चा में है। इस कानून के तहत जिसकी छत पर जितनी बारिश होगी, उसे उतना ही टैक्स सरकार को देना होगा।
मेरीलैंड के पर्यावरण प्रेमी गर्वनर ने पिछले साल ही राज्य विधायिका में एक प्रस्ताव किया था जिस पर सहमति बन गई थी।
ये टैक्स ‘स्ट्रॉम मैनेजमेंट फीस’ के नाम के लागू होगा और इसके लिए डेमोक्रेट लीडर मार्टिन ओ’ मैले की तरफ से डिक्री जारी होने वाली है।
इस कानून के तहत कहा गया है कि राज्य के हर उस व्यक्ति को ‘रेन टैक्स’ देना होगा जिसके घर, गलियारों, सीढ़ियों, बाग बगीचों और यहां तक कि कार पार्किंग पर बरसात होती है।
सरकार ने तय किया है कि किस व्यक्ति के हिस्से कितनी बारिश आई इसका हिसाब सेटेलाइट निगरानी के जरिए किया जाएगा।
हालांकि इस कानून का मेरीलैंड में जमकर विरोध हो रहा है। कहा जा रहा है कि पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबी जनता पर बेतुके टैक्स लाद कर उसका दिवाला निकालने की तैयारी है।
लेकिन सरकार के पास इसके लिए ठोस तर्क हैं। सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि मंदी से निपटने के प्रयास कर रही सरकार को और राजस्व की जरूरत है और इस टैक्स के जरिए जनता से राजस्व मिलेगा।
यही नहीं, सरकार का कहना है कि टैक्स से मिला ये राजस्व पर्यावरण संरक्षण एजेंसी को मिलेगा जो प्राकृतिक आपदा के समय काम करती है।
गर्वनर का कहना है कि अगर जनता ईश्वरीय देन का उपयोग करती है तो प्राकृतिक आपदा के लिए भी उसे सहयोग करना होगा।

 

 

 

By parshv