पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट को लताड़ा है जिन्होंने कहा था कि मोहम्मद हफीज और कोच डेव वाटमोर ने टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक के खिलाफ गुट बना लिया है।अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी को पता है कि जब बट बोर्ड के अध्यक्ष थे तब क्या घोटाले होते थे। उन्हें चाहिये कि टीम के बारे में ऐसे बयान देनेसे ब…
पाकिस्तानी हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट को लताड़ा है जिन्होंने कहा था कि मोहम्मद हफीज और कोच डेव वाटमोर ने टेस्ट और वनडे कप्तान मिसबाह उल हक के खिलाफ गुट बना लिया है।अफरीदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी को पता है कि जब बट बोर्ड के अध्यक्ष थे तब क्या घोटाले होते थे। उन्हें चाहिये कि टीम के बारे में ऐसे बयान देनेसे बाज आये।’बट ने अपने बयान में अफरीदी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय टी20 कप्तान हफीज और वाटमोर ने मिसबाह पर दबाव बना दिया है और वे उसे टीम से बाहर करने की कोशिश में हैं।अफरीदी ने कहा, ‘सभी को पता है कि बट के समय में पाकिस्तान क्रिकेट में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण सामने आया और हमारी छवि खराब हुई। उस समय भी बट ने समझदारी से काम नहीं लिया।’उन्होंने कहा, ‘उनके कार्यकाल में और भी कई विवाद सामने आये थे लिहाजा उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिये। वह बोर्ड अध्यक्ष के रूप में अपनी पारी खेल चुके हैं और अब उन्हें घर पर आराम करना चाहिये।’