इमालवा – जैसलमेर। सीमावर्ती जैसलमेर जिले की सरहद पर पाकिस्तान का एक जासूसी बाज मृत अवस्था मे मिला है। शनिवार सुबह बीओपी बबलियानवाला की पेट्रोलिंग पार्टी को सरहद के 75 मीटर के भीतर एक मृत बाज मिला,जिसकी हडि्डयां व पंख बिखरे हुए थे। मृत बाज से बंधी धातु की रिंग को देखकर जब सीसुब के जवान मौके पर पहुंचे तो उसके जासूसी बाज होने की पुष्टि हुई।
बाज के पास 10 इंच लंबे एंटीना वाला ट्रांसमीटर भी मिला है। इस संबंध मे सीसुब के अधिकारियो को इत्तला दी गई। मृतक बाज के पास से मिले एंटीना वाले ट्रांसमीटर पर सीएच-434 अंकित किया हुआ है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी शिकारियों की ओर से ऎसे जासूसी बाज का मुख्य रूप से जासूसी करने के लिए उपयोग मे लिया जाता है।
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान मे शिकार के दौरान यह बाज घायल हो गया था और भारतीय सीमा मे आकर गिरा,जहां इसकी मौत हो गई। सीसुब के आला अधिकारी इस संबंध मे जांच मे जुटे हुए हैं कि बाज भारत मे भेजा गया था या फिर घायल अवस्था मे यहां आकर गिरा। इस घटना से एकबारगी सुरक्षा एजेंसियां सकते मे आ गई है। गौरतलब है कि पूर्व मे भी सहरदी क्षेत्रो मे ट्रांसमीटर लगे जासूसी बाज सीसुब के हत्थे चढ़ चुके हैं।