मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत जारी वित्तीय वर्ष में अब तक 34 युवाओं को उद्योगों की स्थापना के लिए ऋण एवं अनुदान का लाभ दिया जा चुका है इन युवाओं को 6 करोड़ 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि बैंकों के माध्यम से वितरित की जा चुकी है।
महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री अमरसिंह मोरे ने बताया कि जारी वित्तीय वर्ष में शासन के विभिन्न श्रमानुदान लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित है जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 32 युवाओं को लाभ दिया जायेगा। आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा 8, जिला अंत्व्यवसायी द्वारा 3 युवाओं को लाभ दिया जायेगा। अबतक लक्ष्य के विरूद्ध जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 32 युवाओं को लाभ देकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। अंत्याव्यवसायी द्वारा 2 युवाओं को लाभ दिया गया है।