भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उबर इंडिया कंपनी ने पहला ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। यह कंपनी कई हिस्सों में मोबाइल ऐप के जरिए कैब उपलब्ध कराती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ना सिर्फ उबर ब्रांड का चेहरा होंगे बल्कि वह इनोवेटिव मार्केटिंग और कस्‍टमर एक्‍सपीरियंस इनिशटिव में भी कंपनी की तरफ से सक्रिय भागीदारी करते नजर आएंगे।

कंपनी के साथ जुड़ने के बाद कोहली ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ”क्रिकेटर होने के नाते मैं बहुत ज्यादा यात्रा करता हूं और मैंने उबर पर बुकिंग का अच्छा अनुभव लिया है। यह कंपनी टेक्नोलॉजी के माध्यम से क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है। यह आर्थिक अवसर तैयार करके लाखों लोगों को सशक्त बना रही है। मैं इस कंपनी के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हूं।” इस मौके पर विराट कोहली की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें वह अपनी पहली राइड के अनुभवों के बारे में बता रहे हैं।