मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा पटवारी चयन परीक्षा 2017 में चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों कर्मचारियों से 1 सप्ताह के भीतर आवेदन मांगे गये हैं। प्रशिक्षण राष्ट्रीय आजीविका संसाधन संस्थान ग्राम भदवासा जिला रतलाम में दिया जाएगा। प्रशिक्षकों को मानदेय पर नियुक्त किया जाना है, वे अपना आवेदन मय जीपीओ/पीपीओ की छायाप्रति के साथ कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख रतलाम को प्रेषित करे।
प्रशिक्षण कार्याक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश भू-राजस्व एवं अधिनियम व नियम विषय के लिए दो प्रशिक्षक रहेंगे। उनकों 200 रुपये प्रति लेक्चर (55 मिनट का सत्र) अधिकतम मानदेय 800 रुपये प्रतिदिन मिलेगा। इसके लिए सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर अथवा उससे उच्च स्तर के व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं। इसी प्रकार भू-अभिलेख एवं उससे संबंधित नियम विषय पर तीन प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक एवं उससे उच्च स्तर के अधिकारी सेवानिवृत्त अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। मानदेय 200 रुपये प्रति लेक्चर (55 मिनट का सत्र) अधिकतम मानदेय 800 रुपये प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा पटवारियों के कर्तव्य से संबंधित अन्य विभागीय विषय के लिए तीन प्रशिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। इसके लिए इसके लिए सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक अथवा उससे उच्च स्तर के कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। मानदेय 200 रुपये प्रति लेक्चर (55 मिनट का सत्र) अधिकतम मानदेय 800 रुपये प्रतिदिन मिलेगा।
नियुक्तियां पूर्णत: कॉन्टेक्ट बेस पर होगी, बिना कारण बताए कभी-भी पदों की संख्या में कमी या बढ़ोत्तरी की जा सकती है।