इमालवा – नई दिल्ली।। सोने की वायदा कीमत 2.95 फीसदी लुढ़ककर 10 ग्राम के लिए 27,100 रुपए हो गई है। ग्लोबल मार्केट में तेज गिरावट के बीच स्टॉकिस्टों की ताबड़तोड़ बिकवाली से सोने में गिरावट दर्ज की जा रही है। विदेशी बाजारों में सोने की कीमत पिछले 2 साल के निचले स्तर पर आ गई है।
मल्टि-कमोडिटी एक्सचेंज पर जून के लिए गोल्ड डिलिवरी 825 रुपए कम होकर 27100 रुपए/10 ग्राम हो गई। यह पिछले साल मार्च से अब तक का सबसे निचला स्तर है।
अगस्त के लिए सोने की डिलिवरी 2.99 फीसदी यानी 850 रुपए लुढ़ककर 27493 रुपए/10 ग्राम हो गई। शनिवार को सोना 1250 रुपए/10 ग्राम की रेकॉर्ड गिरावट के बाद 28350 रुपए तक पहुंच गया था।