भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड ने एक्सपर्ट, कंपनी सेक्रेटरी, आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर के 17 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा और योग्यता से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता 
डिप्लोमा / डिग्री (होटल मैनेजमेंट) / बी.आर्किटेक्चर / सिविल इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री / सीए / आईसीडब्ल्यूए / कंपनी सेक्रेटरी + 1-20 साल का एक्सपीरियंस

पद विवरण
सीनियर एक्सपर्ट
कंपनी सेक्रेटरी
आर्किटेक्ट
इंजीनियर

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
28 मार्च 2018

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी
सीनियर एक्सपर्ट  – 1,50,000 /- रुपये
कंपनी सेक्रेटरी – 90,000-2,40,000 /- रुपये
आर्किटेक्ट – 29,120 /- रुपये
इंजीनियर – सिविल  – 29,120 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
उपोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के जरिए 28 मार्च 2018 तक अप्लाई कर सकते है।