बैंगलोर और दिल्ली में होगा रोमांचक मुकाबला

0

आज रंगारंग क्रिकेट का दूसरा मुकाबला होगा बैंगलोर और दिल्ली के बीच। दिल्ली की टीम को चार मुकाबले खेलने के बाद भी जीत का इंतजार जबकि बैंगलोर चाहेगी नो बॉल पर मिली हार के बाद वह चखे जीत का स्वाद।मसाला क्रिकेट में अब बैंगलोर के निशाने पर होंगे दिल्ली के डेयरडेविल्स। कागज़ों पर भले ही कप्तान विराट के सामने लंकाई जयवर्धने हो लेकिन इस घमासान में असली मुका… बैंगलोर और दिल्ली में होगा रोमांचक मुकाबलाआज रंगारंग क्रिकेट का दूसरा मुकाबला होगा बैंगलोर और दिल्ली के बीच। दिल्ली की टीम को चार मुकाबले खेलने के बाद भी जीत का इंतजार जबकि बैंगलोर चाहेगी नो बॉल पर मिली हार के बाद वह चखे जीत का स्वाद।मसाला क्रिकेट में अब बैंगलोर के निशाने पर होंगे दिल्ली के डेयरडेविल्स। कागज़ों पर भले ही कप्तान विराट के सामने लंकाई जयवर्धने हो लेकिन इस घमासान में असली मुकाबला होगा दिल्ली के दो दबंग विराट और सहवाग के बीच।क्या खुलेगा दिल्ली का खाता?आईपीएल अलग छह में दिल्ली की टीम ऐसी अकेली टीम है जिसे अब तक है जीत का इंतजार। अब तक खेले गए चारों मैचों में दिल्ली को मिली है मात। दिल्ली को उसके पिछले मुकाबले में मिली थी सनराइजर्स के हाथों हार लेकिन हार का चौका लगाने के बाद अब दिल्ली जरुर चाहेगी कि कम से कम खुले उनका भी खाता।ऐसा नहीं है कि इस टीम में नहीं है स्टार बल्लेबाज मौजूद लेकिन मुश्किल यह है कि वॉर्नर के सिवा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पा रहा परफॉर्म लेकिन उम्मीद पर दुनिया कायम हैं। लिहाजा टीम के फैन्स चाहेंगे कि इस मैच में सहवाग, जयवर्धने और बोथा जैसे स्टार्स फ्रंटफुट पर खेलकर बने डेयरडेविल्स।गेंदबाजी में एक बार फिर इरफान पठान, मॉर्ने मॉर्कल और उमेश यादव की तिकड़ी पर रहेंगी नजरें जिन्हें अब पाना होगा विराट और उनके चैलेंजर्स से पार।बैंगलोर की होगी बल्ले – बल्ले?इसमें कोई शक नहीं कि बैंगलोर की टीम है खिताब की मजबूत दावेदार। हालांकि पिछले मुकाबले की मैच की आखिरी नो बॉल पर मिली हार की टीस अब भी होगी इस टीम के हर खिलाड़ी के मन में ताजा लेकिन यह ही है फटाफट फन का मजा। टीम की बल्लेबाजी है सबसे स्ट्रांग प्वांइट फिर वह गेल जैसा तूफान हो, विराट जैसा विस्फोट या फिर डिविलियर्स जैसा क्लासिक बल्लेबाज लेकिन अभी भी टीम के मिलिड ऑर्डर का फायर करना बाकि है।वहीं बॉलिंग अटैक एक बार फिर रवि रमापॉल, आर पी सिंह और विनय कुमार के इर्द गिर्द ही रहेगा लेकिन इस बार नो बॉल करने वाले आरपी को नहीं खोना होगा जोश में होश। खास कर डेथ ओवर्स में इन गेंदबाजों को करनी होगी संभल कर गेंदबाजी। अलावा इसके विराट के पास डेथ ओवर की पिटाई सा पार पाने के लिए। बैंच पर विटोरी, डेनियल क्रिस्टियन और अभिमन्य मिथुन हैं जिन को टीम में मिल सकती है जगह।तो देखना होगा इस मुकाबले में दिल्ली तोड़ती है हार का चक्रव्यूह या बैंगलोर बजाती है झमाझम क्रिकेट में चौथी जीत का डंका।