आज झमाझम क्रिकेट में पहला मुकाबला खेला जाएगा पंजाब और कोलकाता के बीच। एक तरफ किंग खान के राइडर्स होंगे मैदान में तो दूसरी तरफ पंजाबी मुंडे करेंगे प्रीति के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश।मोहाली के मैदान में आज गिलक्रिस्ट और गंभीर की टीमें आमने सामने होंगी यानि शाहरुख के नाइट राइडर्स को टक्कर देंगे प्रीति के किंग्स। मोहाली में होना वाला यह मुकाबला श… आज झमाझम क्रिकेट में पहला मुकाबला खेला जाएगा पंजाब और कोलकाता के बीच। एक तरफ किंग खान के राइडर्स होंगे मैदान में तो दूसरी तरफ पंजाबी मुंडे करेंगे प्रीति के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश।मोहाली के मैदान में आज गिलक्रिस्ट और गंभीर की टीमें आमने सामने होंगी यानि शाहरुख के नाइट राइडर्स को टक्कर देंगे प्रीति के किंग्स। मोहाली में होना वाला यह मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा। एक तरफ डिफेंडिंग चैम्पियन पिछले मुकाबले में सनराइज़र्स को पटखनी देकर जीत के ट्रैक पर वापिस आ चुकी है तो वहीं पंजाब की टीम लगातार दो मुकाबलों में मुंह की खा चुकी है।कागज़ों पर केकेआर की टीम बेहद मजबूत है लेकिन अब तक टीम ने उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। डिफेंडिंग चैम्पियन राइडर्स ने 4 मुकाबलों में अब तक 2 जीत हासिल की है हालांकि आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स को एकतरफा मुकाबले में पटखनी देने वाली केकेआर का कॉफिडेंस वापस आ चुका है। टीम की सबसे मजबूत कड़ी है गंभीर की ताबड़तोड़ शुरूआत और मॉर्गन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी। पिछले मुकाबले में कैलिस और बिस्ला ने भी फॉर्म में वापसी के इशारे दिए थे लेकिन पठान की फॉर्म अभी भी चिंता का सबब हैं। मोहाली के सीमिंग ट्रैक को देखते हुए इस मुकाबले में स्पिनर सेनानायके की जगह ब्रेट ली की वापसी हो सकती है जबकि सुनील नरायण, रजत भाटिया और कैलिस की तिकड़ी पहली ही गेंदबाज़ी में कमाल दिखा रही है।किंग्स करेंगे कमबैक ?केकेआर के खिलाफ पंजाब की टीम घर में खेलने का फायदा उठाना चाहेगी। लगातार 2 मुकाबले गंवा चुकी पंजाब की टीम ने अब तक 3 मुकाबलों में सिर्फ 1 जीत हासिल की है। टीम के लिए मुश्किल यह है कि टॉप ऑर्डर अब तक रंग में नहीं हैं। गिलक्रिस्ट का बल्ला रनों के लिए जूझ रहा है तो वहीं मनन वोहरा और मनदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। हां डेविड हसी ने ज़रूर कुछ रन बनाए हैं लेकिन ऑलराउंडर अज़हर महमूद अब तक गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप रहे हैं। बल्लेबाज़ी को मजबूत करने के लिए आज के मुकाबले में रयान हैरिस की जगह शॉन मॉर्श की टीम में शामिल किया जा सकता है जबकि गेंदबाज़ी में प्रवीण और पीयूष तो गेंद से कमाल कर रहे हैं लेकिन अवाना की फॉर्म परेशानी का सबब है। ऐसे में पंजाब को अगर जीत के ट्रैक पर वापिस लौटना है तो उसे राइडर्स के खिलाफ हर डिपार्टमेंट में इम्प्रूव करना होगा।