तमिलनाडु टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने रिसेप्शनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर एवं अन्य विभिन्न 65 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है । उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता
8 वीं + हैवी व्हीकल चलाने का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस / आईटीआई / इंजीनियरिंग डिप्लोमा (सिविल / इलेक्ट्रिकल) / डीएमई / स्नातक डिग्री + कंप्यूटर सर्टिफिकेट / इंग्लिश एवं तमिल टाइपराइटिंग का ज्ञान / टेलीफोन ऑपरेटर कोर्स / डिग्री (कॉमर्स)
पद विवरण
रिसेप्शनिस्ट
इलेक्ट्रीशियन
प्लम्बर
लक्ज़री कोच ड्राइवर
स्टाफ कार ड्राइवर
मैकेनिक
इलेक्ट्रीशियन
स्टोर कीपर – टेक्निकल
स्टेनो-टाइपिस्ट
जूनियर असिस्टेंट
एकाउंट्स असिस्टेंट
टाइपिस्ट
टेलीफोन ऑपरेटर
इलेक्ट्रीशियन
टेक्निकल असिस्टेंट – सिविल / इलेक्ट्रिकल
ऑफिस असिस्टेंट
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
8 अप्रैल 2018
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु18-30 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।
सैलरी
रिसेप्शनिस्ट – 19,500-62,000 /- रुपये
इलेक्ट्रीशियन – 18,200-57,900 /- रुपये
प्लम्बर – 18,200-57,900 /- रुपये
लक्ज़री कोच ड्राइवर – 19,500-62,000 /- रुपये
स्टाफ कार ड्राइवर – 19,500-62,000 /- रुपये
मैकेनिक – 18,200-57,900 /- रुपये
इलेक्ट्रीशियन – 18,200-57,900 /- रुपये
स्टोर कीपर – टेक्निकल – 20,600-65,500 /- रुपये
स्टेनो-टाइपिस्ट – 20,600-65,500 /- रुपये
जूनियर असिस्टेंट – 19,500-62,000 /- रुपये
एकाउंट्स असिस्टेंट – 19,500-62,000 /- रुपये
टाइपिस्ट – 19,500-62,000 /- रुपये
टेलीफोन ऑपरेटर – 19,500-62,000 /- रुपये
इलेक्ट्रीशियन – 18,200-57,900 /- रुपये
टेक्निकल असिस्टेंट – सिविल / इलेक्ट्रिकल – 20,600-65,500 /- रुपये
ऑफिस असिस्टेंट 15,700-50,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें
उपरेक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के जरिए 8 अप्रैल 2018 तक अप्लाई कर सकते है।