इमालवा – मुम्बई | सोने की कीमत धराशाई होने के कारणों पर हर किसी का अपना अलग नजरिया है | इस सबसे परे आम निवेशक के मन में यह एक बड़ा सवाल है कि आखिरकार सोने की कीमत कहां जाकर रुकेगी? जानकारों की मानें तो सोने की कीमत में और गिरावट आएगी और यह 24,000 रुपये तक जा सकती है। दूसरी और ज्योतिषशास्त्री कहते है की सोने के भावो में इस कदर उठापठक का कारण गुरू, मंगल, शुक्र और केतु जैसे ग्रहों की वर्तमान दशा है | ज्योतिष के अनुसार निवेशकों की चिंता अभी दो हफ्ते और रहने वाली है।
बैंक ऑफ अमेरिका, मैरिल लिंच ने कहा है कि सोने की कीमतों में अभी और गिरावट आ सकती है। बैंक के विश्लेषकों की मानें तो अगर सोने की कीमतें और ज्यादा गिरती हैं तो भारत में सोना 24 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकता है।
वर्ष 2008 के शुरू में सोने की कीमत 10,500 रुपये प्रति ग्राम थी जो 2012 में बढ़कर 32,500 रुपये जा पहुंची। सोने में पागलपन की हद तक निवेश ने यह स्थिति पैदा की है।
पिछले तीन दिनों में सोने की कीमत रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को तो सोना 18 महीने के न्यूनतम स्तर 25,270 रुपये तक पहुंच गया था, हालांकि बाद में यह सुधार करते हुए शाम में 26,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।
14 टन सोना बेचेगा साइप्रस
आर्थिक मंदी से जूझ रहा साइप्रस का केंद्रीय बैंक रिजर्व 14 टन सोना बेचना चाहता है। यह खबर अंतरराष्ट्रीय सटोरियों को जैसे ही लगी, उन्होंने धड़ाधड़ अपना स्टॉक निकालना शुरू कर दिया। इस वजह से सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 डॉलर तक जा गिरे।
यूरोप के सेंट्रल बैंक के सोना बेचने के भय ने भी निवेशकों में घबराहट पैदा की है। अगर साइप्रस की तरह अन्य यूरोपीय देशों ने भी सोने बेचने की घोषणा कर दी तो सोने का औंधे मुंह गिरना तय है।
क्या कहते है ज्योतिषशास्त्री
निवेशकों की चिंता अभी दो हफ्ते और रहने वाली है। इस बीच सोने की कीमत में और गिरावट आएगी सोना इस साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच जाएगा। सोने के साथ ही साथ चांदी, हीरा एवं पेट्रोल की कीमत में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा।
इसकी वजह यह है 12 तारीख से मेष राशि में गुरू, मंगल, शुक्र और केतु का चतुर्ग्रही योग बना है। ज्योतिषशास्त्र में सोना को गुरू की वस्तु कहा गया है और शुक्र को सोना, हीरा एवं चांदी का कारक माना गया है। गुरू वृष राशि के अंतिम चरण में चल रहा है जिससे यह कमज़ोर हो गया है।
सूर्य, मंगल एवं केतु से शुक्र पापाक्रांत है। यही कारण है कि सोना, चांदी एवं हीरा की कीमतों में गिरावट आ रही है।