वाशिंगटन। बोस्टन मैराथन के दौरान हुए धमाकों में प्रेशर कुकर से बने बम का इस्तेमाल किया गया था। जांच एजेंसियों ने आशंका जताई है कि प्रेशर कुकर को एक बैग में छिपाकर रखा गया था। यही नहीं बोस्टन में हुए दोनों बम धमाकों में किसी टाइमर का भी इस्तेमाल हुआ है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस हमले के पीछे जिसका भी हाथ है उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अमेरिका चुप नहीं बैठेगा वो दोषी को नहीं बख्शेगा।
गौरतलब है कि भारतीय समय अनुसार सोमवार रात 12 बजे बोस्टन में हुए दो बम धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि लगभग डेढ़ सौ लोग घायल हो गए। इनमें से कई की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्हाइट हाउस पर लगे झंडे को आधा झुका दिया गया। धमाकों के बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया और अस्पतालों पर भी एफबीआई के गार्ड तैनात कर दिए गए। इन धमाकों की भारत समेत कई अन्य देशों ने निंदा की है।
सोमवार को मैराथन के दौरान दो धमाके फिनिशिंग लाइन के करीब उस वक्त हुए जब विजेता धावक अपनी रेस पूरी कर रहा था। एक धमाका जेएफके लाइब्रेरी के पास हुआ। यह धमाके दर्शक दीर्घा में हुए। पुलिस ने इसके अलावा दो बमों को भी बरामद कर निष्क्रिय कर दिया। धमाके के बाद न्यूयार्क समेत कई बड़े शहरों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं बोस्टन में हवाई सेवा को भी कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
इन धमाकों के लिए हाई एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया गया था। धमाके के बाद अस्पताल भेजे गए कई घायलों के शरीर में बॉल बेयरिंग पाई गई।