विधानसभा निवार्चन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत 18.76 लाख रुपये लागत के 5 कार्यों की स्वीकृति जारी की गई है। विधायक श्री चेतन्य काश्यप की अनुशंसा पर यह स्वीकृति दी गई है।
स्वीकृत कार्यों में बरबड़ मेला रतलाम के वार्ड क्रमांक 9 विधायक सभाग्रह में 9.40 लाख रुपये लागत से पंखो तथा लाईट फीटिंग कार्य रतलाम के वार्ड क्रमांक 2 रिटायर्ड कॉलोनी के पीछे सांस्कृतिक भवन के समीप 2.28 लाख रुपये लागत से दो कक्षो के निर्माण वार्ड क्रमांक 26 व 27 में उकाला रोड पुरानी चूंगी नाके के पास 2.39 लाख रुपये लागत से दो कक्षो के निर्माण वार्ड क्रमांक 10 के मुखर्जी नगर में बनने वाले सांस्कृतिक भवन के समीप 2.28 लाख रुपये लागत से दो अतिरिक्त कक्षो का निर्माण तथा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में 2.41 लाख रुपये की लागत से फर्नीचर की व्यवस्था की स्वीकृति सम्मिलित है।