जॉन अब्राहम अभी तक फिल्‍मों में कई रूप दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं, लेकिन उनका कहना है कि फिल्‍म ‘शूटआउट एट वडाला’ में गैंगेस्टर मान्या सुर्वे के किरदार में दर्शकों को उनका नया रूप देखने को मिलेगा।जॉन ‘शूटआउट…’ में अपनी एक नई इमेज व्‍यूअर्स के सामने पेश करने जा रहे हैं। इसमें मुंबई के पहले हिंदू गैंग के सरगना मान्‍या सुर्वे के रूप में नजर आए… मान्या सुर्वे के किरदार से मिलेगी अलग पहचान: जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम अभी तक फिल्‍मों में कई रूप दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं, लेकिन उनका कहना है कि फिल्‍म ‘शूटआउट एट वडाला’ में गैंगेस्टर मान्या सुर्वे के किरदार में दर्शकों को उनका नया रूप देखने को मिलेगा।जॉन ‘शूटआउट…’ में अपनी एक नई इमेज व्‍यूअर्स के सामने पेश करने जा रहे हैं। इसमें मुंबई के पहले हिंदू गैंग के सरगना मान्‍या सुर्वे के रूप में नजर आएंगे। 1982 में मुंबई के उपनगरीय वडाला में अंडरवल्र्ड के सदस्य सुर्वे को मुठभेड़ में पुलिस ने ढे़र कर दिया था। कहा जाता है कि यह शहर की पहली रिकार्डेड मुठभेड़ है।     एक बातचीत के दौरान जॉन ने बताया, ‘मान्या सुर्वे की कहानी बहुत दिलचस्प है और यह चरित्र अलग तरह का है। इसमें कोई जोखिम नहीं है और फिल्म में एक नया जॉन अब्राहम देखने को मिलेगा। यह एक नई शुरुआत है, उम्मीद है कि लोग मुझे अलग तरीके से देखेंगे।’इसके साथ ही उन्होंने बताया, ‘पहली बार, मैंने जॉन अब्राहम को पीछे छोड़ दिया है। लोग मान्या सुर्वे को याद रखेंगे और मुझे इसका भरोसा है। हम लोगों को उम्मीद है कि लोग फिल्म को पसंद करेंगे।’ इस फिल्म से पहले जॉन की आई मी और मैं फिल्म प्रदर्शित हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन जॉन को उम्‍मीद है कि ‘शूटआउट’ को बॉक्‍स ऑफिस को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिलेगा।वैसे इस फिल्‍म की प्रीक्‍वल ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ को बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था, इसलिए ‘शूटआउट एट वडाला’ से भी ढेरों उम्‍मीदें जताई जा रही हैं। 

By parshv