मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘परमाणु’ की आखिरकार फाइनल रिलीज डेट सामने आ ही गई हैं। फिल्म 4 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट को काफी बार बदला गया। पहले ये फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन पद्मावत के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया। फिर इसकी रिलीज डेट 23 फरवरी 2018 कर दी गई तब भी इसकी डेट बदल कर 6 अप्रैल कर दी गई, लेकिन कुछ प्रॉबल्म होने की वजह से अब ये फिल्म 4 मई 2018 को रिलीज होगी।
बता दें कि जॉन ही इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले ये ‘विक्की डोनर’ भी प्रोड्यूस कर चुके हैं। अभिषेक शर्मा इस फिल्म को डायरैक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म 1998 में राजस्थान के पोकरण में किए गए दूसरे परमाणु परीक्षण पर बेस्ड है। पोकरण न्यूक्लियर टेस्टिंग पर पहली बार कोई फिल्म बन रही है, जो इस साल 8 दिसंबर तक रिलीज हो जाएगी। जॉन-डायना के अलावा बोमन ईरानी भी फिल्म में अहम रोल में हैं।
फिल्म का चुनाव करने के बारें में जॉन ने कहा कि ‘प्रेरणा और अर्जुन (क्रीअर्ज एंटरटेनमेंट के) के मन में इस फिल्म का विचार आया। जब वह इस फिल्म के विषय के साथ मेरे पास आए, तो मुझे यह काफी पसंद आई और इसके बाद हमने शुरुआत की।हम भाग्यशाली हैं कि इसकी पटकथा अच्छी तैयार हुई। फिल्म को जॉन अब्राहम की प्रोडक्शन कंपनी और प्रेरणा अरोड़ा की क्रिअर्ज साथ में मिलकर प्रोड्यूस कर रही थीं लेकिन अब सिर्फ जॉन अब्राहम की कंपनी इसे प्रोड्यूस करेगी।