पूर्व सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन प्रयाग चौहान (60 किग्रा) ने कजाखस्तान में चल रही एएसबीसी एशियाई परिसंघ जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में विजयी लय जारी रखते हुए आसानी से फाइनल में प्रवेश किया।किर्गिस्तान के अर्निस उलु रूस्लान पर जीत दर्ज करने के बाद 16 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने टूर्नामेंट में कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। ताजिकिस्तान के नोज… 
पूर्व सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन प्रयाग चौहान (60 किग्रा) ने कजाखस्तान में चल रही एएसबीसी एशियाई परिसंघ जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में विजयी लय जारी रखते हुए आसानी से फाइनल में प्रवेश किया।किर्गिस्तान के अर्निस उलु रूस्लान पर जीत दर्ज करने के बाद 16 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने टूर्नामेंट में कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। ताजिकिस्तान के नोजिमोव मुमिन पर क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले चौहान ने आज स्थानीय मुक्केबाज को जरा भी मौका नहीं दिया।चौहान 2012 सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक प्राप्त कर चुके हैं। वह चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक राउंड में प्रवेश करने के लिये रविवार को कजाखस्तान के इलुबायेव अजात से भिड़ेंगे। कोच विजय शर्मा चौहान के प्रदर्शन से खुश थे। उन्होंने कहा, ‘प्रयाग शानदार फार्म में है और वह किर्गिस्तान के मुक्केबाज के खिलाफ काफी बढि़या खेला। उसमें काफी काबिलियत है और आगामी विश्व चैम्पियनशिप से पहले यह प्रदर्शन उसका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये अहम साबित होगा।’भारतीय खेमे को हालांकि पिन वेट और बैंथम वेट वर्ग के क्वार्टरफाइनल बाउट में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। मौजूदा सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियन मोहम्मद वासिक (46 किग्रा) स्थानीय मुक्केबाज नूरसुल्तान बेकबोलात से हार गये। उन्होंने मंगोलिया के मुक्केबाज नरनतोसोगत को हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी थी। थोउनाजाम बिकीचंद का अभियान भी उज्बेकिस्तान के खोलदारोव इकबोइजान से हारकर खत्म हो गया।