मुम्बई. देश के प्रमुख शेयर बाजार बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) शुक्रवार 19 अप्रैल 2013 को रामनवमी के मौके पर बंद रहेंगे। गुरुवार को शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 285.30 अंकों की तेजी के साथ 19,016.46 पर और निफ्टी 94.40 अंकों की तेजी के साथ 5,783.10 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। भारती एयरटेल (4.65 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.98 फीसदी), एलएंडटी (3.61 फीसदी), एचडीएफसी (3.34 फीसदी) और गेल (3.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।सेंसेक्स में चार शेयरों विप्रो (1.68 फीसदी), टीसीएस (0.58 फीसदी), सन फार्मा (0.04 फीसदी) और डॉ रेड्डीज लैब (0.02 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 45.85 अंकोंकी तेजी के साथ 6,218.15 पर और स्मॉलकैप 35.29 अंकों की तेजी के साथ 5,975.59 पर बंद हुआ।