रियो डी जेनेरियो. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री अलेक्जेंडर पदिलहा ने कहा है कि देश 14 वर्षो तक इन्सुलिन के लिए आयात पर निर्भर रहने के बाद दोबारा इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन करेगा।स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को कहा, “आज एक ऐतिहासिक दिन है।
हम यह बताना चाह रहे हैं कि द्वीपीय आयाम रखने वाले ब्राजील जैसे देश के लिए अपना इन्सुलिन उत्पादन केंद्र होना कितना महत्वपूर्ण है।” समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पदिलहा के हवाले से कहा है, “सरकार इस परियोजना में अगले पांच वर्षो में 21.5 करोड़ डॉलर निवेश करेगी। “ पदिलहा के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी गेरियास राज्य में स्थित प्रयोगशाला में इन्सुलिन का उत्पादन किया जाएगा।
ब्राजील में स्थित इन्सुलिन प्रयोगशाला को 2001 में एक विदेशी क्रेता को बेच दिया गया था। इसके बाद से ब्राजील मधुमेह रोगियों को नियमित इन्सुलिन आपूर्ति के लिए आयात पर निर्भर है। ब्राजील में लगभग एक करोड़ मधुमेह के रोगी हैं।