अब फिल्मों से ज्यादा नृत्य पर ध्यान देंगी ईशा देओल

0

बालीवुड फिल्मों की नायिका ईशा देओल का कहना है कि अब वह फिल्मों के बजाए शास्त्रीय नृत्य पर अधिक ध्यान दे रही हैं। ईशा ने कहा कि वैसे तो वो बहुत छोटी हूं और अभी बहुत अनुभव लेना है, तब आगे का कुछ कह पाऊंगी। जो रोल पहले करती थी, पर अब शादी के बाद ध्यान रखकर करने होंगे।गुरूवार गुना से लगभग 22 किलोमीटर दूर ग्राम मगराना में देवी मंदिर पर हर वर्ष होने वाले… अब फिल्मों से ज्यादा नृत्य पर ध्यान देंगी ईशा देओल

बालीवुड फिल्मों की नायिका ईशा देओल का कहना है कि अब वह फिल्मों के बजाए शास्त्रीय नृत्य पर अधिक ध्यान दे रही हैं। ईशा ने कहा कि वैसे तो वो बहुत छोटी हूं और अभी बहुत अनुभव लेना है, तब आगे का कुछ कह पाऊंगी। जो रोल पहले करती थी, पर अब शादी के बाद ध्यान रखकर करने होंगे।गुरूवार गुना से लगभग 22 किलोमीटर दूर ग्राम मगराना में देवी मंदिर पर हर वर्ष होने वाले भक्ति संगीत के कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति देने पहुंची थीं। फिल्मों से स्टेज पर आने के बारे में उन्होंने कहा कि वह छह साल की थी, तब पहला कार्यक्रम दिया था एवं अब तक वह ओडिसी के हजार कार्यक्रम दे चुकी हैं। ईशा ने फिल्मों में पदार्पण के लिए फिल्म अभिनेत्री ने बोनी कपूर का आभार माना, जिन्होंने उन्हें ब्रेक दिया।गौरतलब है विवाह के बाद अब ईशा तख्तानी बनी फिल्म अभिनेत्री ने कई राज की बातें भी बताई। शादी के बाद कांग्रेस एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें रात्रि भोज देने को कहा है, लेकिन वह घड़ी अभी नहीं आई है।उनका कहना है कि फिल्मी दुनिया में यशराज जैसा कोई बैनर नहीं। अपने कैरियर से वह संतुष्ट हैं और आगे उनके प्रोडक्शन हाउस का इरादा टीवी धारावाहिक बनाने का है।ईशा ने बताया कि वह शाकाहारी हैं और पेटा के लिए भी काम करती हैं। शादी के बाद वह अपने परिवार पर ध्यान देंगी। सात साल तक फुटबाल खेल चुकी ईशा भारत में फुटबाल की हालत से दुखी हैं और चाहती हैं लड़कियां इसमें आगे आएं। नृत्य को लेकर उनमें बड़ा उत्साह है, इसलिए उनकी इच्छा है कि माताएं अपने बच्चों को बैले या सालसा सिखाने से पहले शास्त्रीय नृत्य जरूर सिखाएं।अपनी मां हेमामालिनी एवं पिता धर्मेन्द्र के बारे में उन्होंने कहा कि फिल्म दिल्लगी में धर्मेन्द्र और हेमा नजदीक आए। इस फिल्म का गाना तुम हंसी मैं जवां उन्हें बेहद पसंद है। पिता धर्मेन्द्र के बारे में ईशा ने कहा कि वह मेरे पिता और दोस्त दोनों हैं। टेल मी ओ खुदा में हमने साथ काम किया।इस बार ईशा ने मध्यप्रदेश की सड़कों की बड़ी तारीफ की और कहा, मैं मम्मी को बताउंगी कि यहां रोड अच्छा बना है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार जब हेमा मध्यप्रदेश आयी थीं, तब यहां की सड़कों से बड़ी दुखी थीं।