डेजी और सलमान के बीच बढ़ी नजदीकियां!

0

सलमान खान बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में शूमार है और इसी वजह से अगर वह किसी भी अभिनेत्री के साथ वक्‍त बिताते हैं तो खबर बन ही जाती है। इस बार सलमान का नाम जुड़ा है एक नई अभिनेत्री डेजी शाह के साथ।खबरों की मानें तो सोहेल खान की फिल्‍म मेंटल की अभिनेत्री डेजी शाह इन दिनों सलमान के साथ कुछ ज्‍यादा ही देखी जा रही हैं। हालांकि इसके पीछे कारण डेजी की फिटने… डेजी और सलमान के बीच बढ़ी नजदीकियां!

सलमान खान बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में शूमार है और इसी वजह से अगर वह किसी भी अभिनेत्री के साथ वक्‍त बिताते हैं तो खबर बन ही जाती है। इस बार सलमान का नाम जुड़ा है एक नई अभिनेत्री डेजी शाह के साथ।खबरों की मानें तो सोहेल खान की फिल्‍म मेंटल की अभिनेत्री डेजी शाह इन दिनों सलमान के साथ कुछ ज्‍यादा ही देखी जा रही हैं। हालांकि इसके पीछे कारण डेजी की फिटनेट को बताया जा रहा है।लेकिन जहां कुछ लोग यह कह रहे हैं कि सलमान और डेजी के बीच नजदीकियां कुछ और बयां कर रही है, वहीं कुछ का कहना है कि सलमान सिर्फ डेजी को फिट रहने की टिप्‍स दे रहे हैं।सूत्रों की मानें तो डेजी इन दिनों सलमान के साथ साइकिलिंग और जॉगिंग कर रहे हैं। यही नहीं इसके अलावा भी यह दोनों एक साथ काफी वक्‍त बिता रहे हैं। अब जब सलमान किसी एक लड़की पर इतना ज्‍यादा ध्‍यान दे रहे हैं तो यह खबर बनना भी लाजमी हैं कि कहीं उन्‍हें डेजी से प्‍यार तो नहीं हो गया है।हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं जब सलमान ने किसी अभिनेत्री की फिटनेस को लेकर उसकी मदद की हो। इससे पहले भी उन्‍होंने सोनाक्षी सिन्‍हा का वजन करने के लिए काफी मेहनत की थी। खैर हम तो यही कहेंगे कि सलमान आप जो भी करें मीडिया के कैमरे आप पर रहेंगे।