नई दिल्ली. क्षेत्रीय और बौद्ध पर्यटन केंद्रों के लिए सेवा देने की कोशिशों के तहत एयर इंडिया की सहायक कम्पनी एलायंस एयर दो मई को देहरादून और लखनऊ के बीच सेवा शुरू करेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी शनिवार को दी।विमानन कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, “पहली बार उत्तर भारत के दो प्रमुख राजनीतिक केंद्र सीधी विमानन सेवा से जुड़ रहे हैं। कम्पनी को
…

नई दिल्ली. क्षेत्रीय और बौद्ध पर्यटन केंद्रों के लिए सेवा देने की कोशिशों के तहत एयर इंडिया की सहायक कम्पनी एलायंस एयर दो मई को देहरादून और लखनऊ के बीच सेवा शुरू करेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी शनिवार को दी।विमानन कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां कहा, “पहली बार उत्तर भारत के दो प्रमुख राजनीतिक केंद्र सीधी विमानन सेवा से जुड़ रहे हैं। कम्पनी को इस मार्ग पर अच्छी आय की उम्मीद है। इस सेवा का उपयोग सिर्फ सरकारी क्षेत्र के उपभोक्ता ही नहीं करेंगे, बल्कि बुद्धा सर्किट के पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा।”अधिकारी ने कहा कि नई सेवा का प्रचार विदेशी पर्यटकों के भी बीच किया जाएगा।अधिकारी ने कहा, “चीन और श्रीलंका से बड़ी संख्या में लोग दोनों शहरों की यात्रा करते हैं। यदि परिणाम अच्छा मिला तो हम उड़ानों की संख्या बढ़ा सकते हैं।”कम्पनी ने कहा कि सेवा 70 सीटों वाले कनाडेयर रीजनल जेट (सीआरजे) से दी जाएगी, जिसका निर्माण बॉम्बार्डियर करती है। उड़ानों का संचालन सप्ताह में चार बार होगा।