आज दिल्ली खेलेगी मुंबई से मुकाबला लेकिन दिल्ली की टीम लगा चुकी है हार का सिक्सर और इस सिक्स के पीछे एक बड़ी वजह है वीरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोट का खाली वार लेकिन अगर सूत्रों पर यकीन करें तो असल में वीरू मौजूदा सीजन में दिल्ली की ओर से खेलना ही नहीं चाहते थे।वीरू छोड़ना चाहते हैं दिल्ली की टीम!सूत्रों पर यकीन करें तो सहवाग झमाझम क्रिकेट के इस सीजन के… आज दिल्ली खेलेगी मुंबई से मुकाबला लेकिन दिल्ली की टीम लगा चुकी है हार का सिक्सर और इस सिक्स के पीछे एक बड़ी वजह है वीरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोट का खाली वार लेकिन अगर सूत्रों पर यकीन करें तो असल में वीरू मौजूदा सीजन में दिल्ली की ओर से खेलना ही नहीं चाहते थे।वीरू छोड़ना चाहते हैं दिल्ली की टीम!सूत्रों पर यकीन करें तो सहवाग झमाझम क्रिकेट के इस सीजन के शुरु होने से पहले जुड़ना चाहते थे मुंबई इंडियन्स की टीम के साथ। वो डेयरडेविल्स की तरफ फ्रंटफुट पर नहीं बल्कि हिलाना चाहते थे मुंबई की टीम से विरोधी टीमों की दुनिया और इसके लिए उन्होंने मुंबई की टीम मैनेजमेंट से बातचीत भी की थी लेकिन किसी वजह से वीरू की ये डील फाइनल नहीं हो सकी।इतना ही नहीं, इस बात के कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि आईपीएल से पहले वो मुंबई इंडियन्स के ऑनर की कंपनी रिलायन्स के कई इवेंट्स में भी नजर आए थे। खास तौर पर इसी साल जनवरी में रिलायन्स के आयोजित डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में भी वीरू ने दर्ज कराई थी अपनी मौजूदगी। अलावा इसके कहा तो यहां तक जा रहा है कि रिलांयस ग्रुप ज्वाइन करने के लिए वीरू ने अपनी पुरानी कंपनी ओएनजीसी तक को छोड़ दिया था लेकिन किसी वजह से वीरू का मुंबई से जुड़ने का प्लान अधूरा रह गया और उन्हें मजबूरी में खेलना पड़ा आईपीएल अलग छह में भी दिल्ली की टीम से। लेकिन मुश्किल ये है कि जर्सी नहीं बदलने का असर उनके खेल पर भी साफ देखा सकता है। सीजन सिक्स के शुरुआती मैचों में भले ही वो चोट की वजह से नहीं खेल सके लेकिन जिन मैचों में वीरू मैदान में उतरे हैं उसमें भी वो नहीं कर सके हैं वार। मौजूदा आईपीएल में वीरू ने अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें रहे हैं सिर्फ 54 रन बनाने में कामयाब। खैर अब पूरा सच तो सहवाग ही जाने लेकिन सहवाग जैसे मैच विनर इस तरह खेले तो सवाल उठने लाजिमी है कि क्या सहवाग के रनों के सूखे की वजह कहीं मैदान के बाहर की घटनाओं का नतीजा तो नहीं।