कल खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता के राइडर्स पर लगाई ब्रेक और इस रोमांचक मुकाबले में जीत के नायक बने सर जडेजा। जीहां जडेजा ने गेंद और बल्ले से जानदार प्रदर्शन करके मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया।ईडन के रण में खूब जोर चला इस जादूगर का। ईडन के मैदान में जडेजा ने ऐसा हल्ला बोला कि गंभीर एंड कंपनी हो गई चारों खाने चित्त। कोलकाता के जबड़े स… कल खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता के राइडर्स पर लगाई ब्रेक और इस रोमांचक मुकाबले में जीत के नायक बने सर जडेजा। जीहां जडेजा ने गेंद और बल्ले से जानदार प्रदर्शन करके मैच चेन्नई की झोली में डाल दिया।ईडन के रण में खूब जोर चला इस जादूगर का। ईडन के मैदान में जडेजा ने ऐसा हल्ला बोला कि गंभीर एंड कंपनी हो गई चारों खाने चित्त। कोलकाता के जबड़े से जडेजा ने छीन ली जीत। हालांकि चेन्नई के सामने जीत के लिए सिर्फ 120 रनों की चुनौती थी लेकिन गंभीर की सेना ने सधी हुई गेंदबाज़ी और कसी हुई गेंदबाज़ी के बदौलत चेन्नई के बल्लेबाज़ों को बांधकर रख दिया।कप्तान धोनी ने हसी के साथ मुरली विजय के बजाए आर.अश्विन को ओपनिंग करने के लिए भेजा लेकिन ये दांव भी रहा खाली। अलावा इसके न तो मुरली विजय चले न ही रैना, धोनी और बद्रीनाथ। हालांकि एक छोर से माइक हसी जरुर जूझ रहे थे। टीम मुश्किलों के भंवर में थी। मैच में कोलकाता टीम हावी नजर आ रही थी। चेन्नई को जीत के लिए अब भी 27 गेंदों में 49 रनों की थी जरुरत लेकिन जैसे ही जडेजा ने क्रीज पर संभाला मोर्चा, पलट गया पासा। हालांकि इस सफर में हसी ज्यादा देर तक जडेजा का साथ नहीं निभा सके लेकिन सर जडेजा ने बल्ले से ऐसा समां बांधा कि गंभीर की सारी रणनीति हो गई फुस्स। जडेजा ने महज 14 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 36 रन ठोक। 4 विकेट से जीत चेन्नई के नाम कर दी।इतना ही नहीं गेंद से भी जडेजा ने खूब मचाया गदर। जडेजा के फिरकी के आगे राइडर्स के बल्लेबाजों की बत्ती हो गई गुल। जडेजा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। नाइटराइडर्स को 119 रनों के छोटे स्कोर पर रोकने में दिया सबसे बड़ा योगदान।कुलमिलाकर साफ है ये जडेजा का ही कमाल था कि ईडन के मैदान पर चेन्नई नाइटराइडर्स को चित करने में रही कामयाब।