सायना नेहवाल को भी लगता है दिल्‍ली में डर

0

दिल्ली में हुई दरिंदगी की खबर सुनकर हर कोई दहल गया है। बैडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल ने कुछ इस तरह से अपने डर को बयां किया।सायना ने कहा कि इतना कुछ सुनने के बाद तो डर तो लगता ही है। मैं ही नहीं किसी भी लड़की को डर लगेगा। उन्‍होंने कहा, ‘उस बच्ची के साथ बहुत बुरा हुआ। वो सिर्फ 5 साल की थी। इसे रोकने के लिए सबको मिलकर बड़ा कदम उठाना चाहिए। यह इतना आसान… दिल्ली में हुई दरिंदगी की खबर सुनकर हर कोई दहल गया है। बैडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल ने कुछ इस तरह से अपने डर को बयां किया।सायना ने कहा कि इतना कुछ सुनने के बाद तो डर तो लगता ही है। मैं ही नहीं किसी भी लड़की को डर लगेगा। उन्‍होंने कहा, ‘उस बच्ची के साथ बहुत बुरा हुआ। वो सिर्फ 5 साल की थी। इसे रोकने के लिए सबको मिलकर बड़ा कदम उठाना चाहिए। यह इतना आसान नहीं है।’भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा, ‘दिल्ली एक खूबसूरत शहर है लेकिन यहां जो कुछ हो रहा है उससे सभी लड‍़कियों को डर लगेगा। दिल्‍ली वाकई में सुरक्षित नहीं है। यह हमारे देश की राजधानी है फिर भी यहां पर जो हो रहा है वह काफी शर्मनाक है।’