वेलकम बैक में जॉन और सनी की जोड़ी

0

फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में सनी लियोन को अपनी लैला बनाने के बाद अब जॉन अब्राहम एक बार फिर सनी के ‘वेलकम’ की तैयारी कर रहे है। जॉन और सनी की जोड़ी अब ‘वेलकम’ की सीक्‍वल ‘वेलकम बैक’ में नजर आने वाले हैं।एक बार फिर हो रही है फिल्‍म ‘वेलकम’ बनाने की तैयारी, लेकिन इस बार इसमें न सीधे-साधे अक्षय दिखेंगे और ना ही खूबसूरत कटरीना और ना ही चलेगा मल्लिका का ज… वेलकम बैक में जॉन और सनी की जोड़ी

फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में सनी लियोन को अपनी लैला बनाने के बाद अब जॉन अब्राहम एक बार फिर सनी के ‘वेलकम’ की तैयारी कर रहे है। जॉन और सनी की जोड़ी अब ‘वेलकम’ की सीक्‍वल ‘वेलकम बैक’ में नजर आने वाले हैं।एक बार फिर हो रही है फिल्‍म ‘वेलकम’ बनाने की तैयारी, लेकिन इस बार इसमें न सीधे-साधे अक्षय दिखेंगे और ना ही खूबसूरत कटरीना और ना ही चलेगा मल्लिका का जादू। सुपर हिट फिल्म ‘वेलकम’ की सीक्वल फिल्म ‘वेलकम बेक’ की तैयारी हो चुकी है, लेकिन इस बार अक्षय-कैटरीना की बजाए जॉन अब्राहम और सनी लियोन का धमाल फिल्म में दिखाई देगा, जिसकी तैयारी में जुट गए अनीस बज्मी।दरअसल, वेलकम में अक्षय और कैटरीना की शादी होने से नई फिल्म की कहानी उससे मैच नहीं हो रही थी जिसके कारण अनीस ने दूसरे चेहरे लेने का फैसला किया। अक्षय की जगह उनकी पहली पसंद जॉन अब्राहम बने और यही वजह थी जो इस फिल्म के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फ़ीस के साथ साइन किया गया। खबरों की माने तो कैटरीना की जगह नर्गिस फकरी और मल्लिका शेरावत की जगह सनी लियोन अपने हुस्न का जलवा फिल्म में दिखाती दिखाई देंगी। क्‍योंकि अक्षय की तरह ही कैटरीना भी इस सीक्वल फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकती थीं, तो वही मेकर्स को लगता है की आज के समय में मल्लिका शेरावत की बजाए सनी लियोन का जादू लोगों पर ज्यादा छाएगा।यानी ‘शूटआउट एट वडाला’ के बाद एक बार फिर जॉन और उनकी लैला सनी एक फिल्म में दिखाई दे सकते है। आखिरकार इनका ‘वेलकम बेक’ सिल्‍वन स्‍क्रीन पर कौन नहीं करना पसंद करेगा?