अश्‍लील MMS ने कराया मोना-विद्युत का ब्रेकअप!

0

टीवी सीरियल ‘जस्‍सी जैसी कोई नहीं’ से लोकप्रिय हुईं मोना सिंह का पिछले दिनों एक फर्जी एमएमएस किसी ने इंटरनेट पर अपलोड कर सनसनी फैला दी। हालांकि इसका असर मोना के करियर पर तो नहीं पड़ा, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ पर जरूर पड़ा है और उनका ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है।मोना पिछले काफी समय से मॉडल टर्न एक्‍टर विद्युत जामवाल के साथ रिलेशनशिप में थीं।… अश्‍लील MMS ने कराया मोना-विद्युत का ब्रेकअप!

टीवी सीरियल ‘जस्‍सी जैसी कोई नहीं’ से लोकप्रिय हुईं मोना सिंह का पिछले दिनों एक फर्जी एमएमएस किसी ने इंटरनेट पर अपलोड कर सनसनी फैला दी। हालांकि इसका असर मोना के करियर पर तो नहीं पड़ा, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ पर जरूर पड़ा है और उनका ब्‍वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया है।मोना पिछले काफी समय से मॉडल टर्न एक्‍टर विद्युत जामवाल के साथ रिलेशनशिप में थीं। इन दोनों की रिलेशनशिप जल्‍द ही एक खूबसूरत रिश्‍ते में तबदील भी होने जा रही थी यानी मोना और विद्युत जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे। लेकिन मोना के एमएमएस ने इस रिश्‍ते में दूरियां पैदा कर दी हैं। सूत्रों की मानें तो इस एमएमएस कांड के कारण मोना और विद्युत के बीच ब्रेकअप हो गया है।वैसे कुछ लोगों का यह भी मानना है कि विद्युत की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘कमांडो: वन मैन आर्मी’ को बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला। इसके बाद से ही उन्‍होंने मोना को इग्‍नोर करना शुरू कर दिया था। अब विद्युत बड़े स्‍टार्स की लिस्‍ट में शामिल होने जा रहे हैं, तो ऐसे में उन्‍होंने पुरानी रिलेशनशिप को बाय-बाय कहने में ही भलाई समझी। वैसे भी मोना इस समय न टीवी और न ही फिल्‍मों में कुछ खास कर रही हैं।हालांकि यह भी बता दें कि जो एमएमएस इंटरनेट पर अपलोड किया गया था, वो मोना का नहीं था। एमएमएस में जो लड़की थी वो मोना जैसी लगती थी, लेकिन वो मोना नहीं थी।