बोल्‍ड सीन देने से श्रद्धा कपूर को नहीं परहेज

0

फिल्‍म आशिकी-2 में लीड रोल निभाने वाली श्रद्धा कपूर का कहना है कि उन्‍हें फिल्‍म में बोल्‍ड सीन देने से कोई परहेज नहीं है लेकिन फिल्‍म की कहानी और उनका किरदार जानदार होना चाहिए।वैसे श्रद्धा इससे पहले `तीन पत्ती` और `लव का दी एंड` जैसी फिल्मों में आ चुकीं है। लेकिन श्रद्धा पहली बार किसी फिल्‍म में लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्‍म में उनके… बोल्‍ड सीन देने से श्रद्धा कपूर को नहीं परहेज

फिल्‍म आशिकी-2 में लीड रोल निभाने वाली श्रद्धा कपूर का कहना है कि उन्‍हें फिल्‍म में बोल्‍ड सीन देने से कोई परहेज नहीं है लेकिन फिल्‍म की कहानी और उनका किरदार जानदार होना चाहिए।वैसे श्रद्धा इससे पहले `तीन पत्ती` और `लव का दी एंड` जैसी फिल्मों में आ चुकीं है। लेकिन श्रद्धा पहली बार किसी फिल्‍म में लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ अभिनेता आदित्‍य राय कपूर भी होंगे।फिल्‍म की कहानी के बारे में पूछने पर श्रद्धा ने सिर्फ इतना बताया कि यह पूरानी आशिकी फिल्‍म से काफी अलग हटकर है। फिल्मों में अपनी प्राथमिकता के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने कहा, “यह फिल्म की कहानी पर निर्भर करता है। मैं फिल्म के किसी खास दृश्य से रोमांच महसूस नहीं करती हूं। मैं सिर्फ अच्छी कहानियों और अच्छी भूमिकाओं का हिस्सा बनना चाहती हूं।”`आशिकी 2` की शूटिंग के दौरान सहकलाकार आदित्य से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई और उन्होंने शूटिंग के दौरान काफी मजे किए। उन्होंने कहा, “मैं और आदित्य एक दूसरे के साथ काफी सहज थे और यह फिल्म देखने से पता चलता है। लोग मुझसे कह रहे हैं कि तुम दोनों की जोड़ी कमाल की है। पर्दे के बाहर भी हम काफी अच्छे दोस्त हैं।”निर्देशक मोहित सूरी की फिल्म `आशिकी 2` आगामी 26 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली है।