बेंगलुरु ब्लास्ट – चेन्नई से हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध

0

इमालवा – चेन्नई। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में पुलिस ने सोमवार रात तमिलनाडु से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध पीर मोहिदीन और बशीर तिरूनेलवेली जिले के रहने वाले है और इन दोनो को चेन्नई शहर से गिरफतार किया गया जबकि तीसरे संदिग्ध बुहारी को मदुरै शहर से गिरफ्तार किया गया।

इन तीनों की बेंगलुरु में हुए विस्फोट में अहम भूमिका मानी जा रही है। इन तीनों को पूछताछ के लिए बेंगलुरु ले जाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु से एक विशेष पुलिस दल रात को यहां पहुंचा और इन तीनो को तमिलनाडु खुफिया इकाई की मदद से गिरफ्तार किया।एक गोपनीय

सूचना पर पुलिस दल ने शहर के फलोवर बाजार क्षेत्र मे छापा मारकर मोहिदीन और बशीर को गिरफतार किया।

मदुरै से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार बुहारी को प्रतिबंधित इस्लामी संगठन अल उम्मा का सदस्य माना जा रहा है। यह इस्लामी संगठन 14 फरवरी 1998 को

कोयंबटूर में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदार था। पुलिस ने बुहारी के साथ रह रहे एक अन्य व्यक्ति सलीम मोहम्मद को भी हिरासत मे लिया है।

सूत्रों ने बताया कि ये गिरफतारी काफी महत्वपूर्ण है क्योकि इन दोनो ने विस्फोट मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन दोनों को आगे की पूछताछ के लिए कर्नाटक ले जाया गया है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में गत 17 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय से कुछ दूरी पर भीड़भाड़ वाले मल्लेश्वरम इलाके में हुए जबरदस्त बम

विस्फोट मे 11 पुलिसकर्मियों समेत 16 लोग घायल हुए थे। इस विस्फोट के लिए पुरानी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था।