चेन्नई ने बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में वॉटसन ने सीजन सिक्स की पहला शतक जड़ा लेकिन सुपरकिंग्स के हसी की पारी वॉटसन के शतक पर भारी पड़ी।बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने एक बार फिर दिखाया की क्रिकेट के इस टशन में धोनी और उनके धुरंधर क्यों हैं बेस्ट। राजस्थान ने लगाया रनों का अंबार लेकिन फिर भी चेन्नई…
चेन्नई ने बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में वॉटसन ने सीजन सिक्स की पहला शतक जड़ा लेकिन सुपरकिंग्स के हसी की पारी वॉटसन के शतक पर भारी पड़ी।बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने एक बार फिर दिखाया की क्रिकेट के इस टशन में धोनी और उनके धुरंधर क्यों हैं बेस्ट। राजस्थान ने लगाया रनों का अंबार लेकिन फिर भी चेन्नई रही जीतने में कामयाब। राजस्थान के रॉयल्स ने बोला बल्ले से जोरदार हल्ला। खासकर शेन वॉटसन ने जो बने सीजन सिक्स के पहले शतकवीर। वॉटसन ने जड़ा शानदार शतक। इस धुरंधर ओपनर ने महज 61 बॉल में छह चौके और छह छक्कों के साथ बनाए 101 रन। वॉटसन के अलावा स्टुअर्ट बिन्नी ने भी दिखाया दम। बिन्नी ने एक बार फिर बल्ले से मचाया धमाल औऱ वो बाइस गेंदों में 36 रन बनाकर रहे नॉटआउट। जाहिर है राजस्थान केबल्लेबाजों ने किया ब्लास्ट जिसकी वजह से शिल्पा के रॉयल्स रहे चेन्नई के सामने 186 का बड़ा टारगेट देने में कामयाब।186 रन के टारगेट के सामने चेन्नई की शुरुआत खराब रही और मुरली विजय सिर्फ तीन रन बनाकर चलते बने लेकिन हसी ने जैसे ठान रखी थी कि वो खेलेंगे मैच विनिंग पारी और हुआ भी ऐसा ही। मिस्टर क्रिकेट का जादू एक बार फिर चला और हसी ने छीन ली राजस्थान के चेहरे से खुशी। हसी ने 51 गेंदों में तेरह चौके और एक छक्के के साथ जड़े 88 रन। हसी के अलावा रैना ने भी जड़ा अर्धशतक। रैना ने चार चौके और दो छक्कों के साथ बनाए 51 रन। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए ग्यारह रन बनाने थे जिसे ब्रावो और मॉरिस ने एक बॉल रहते ही आसानी से हासिल कर लिया।