बॉलीवुड में फिल्म को हिट कराने के लिए उसे मसालेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं। इसी कड़ी में जॉन इब्राहिम की आने वाली फिल्म शूटआउट एट वडाला में निर्देशक ने जॉन इब्राहिम और कंगना रनाउत का बैड सीन डाल दिया है।पहले तो इस फिल्म में तीन-तीन हॉट बालाओं के आइटम नंबर डाले गए लेकिन निर्देशक संजय गुप्ता का मन अभी भी नहीं भरा और उन्होंने फिल्…
बॉलीवुड में फिल्म को हिट कराने के लिए उसे मसालेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं। इसी कड़ी में जॉन इब्राहिम की आने वाली फिल्म शूटआउट एट वडाला में निर्देशक ने जॉन इब्राहिम और कंगना रनाउत का बैड सीन डाल दिया है।पहले तो इस फिल्म में तीन-तीन हॉट बालाओं के आइटम नंबर डाले गए लेकिन निर्देशक संजय गुप्ता का मन अभी भी नहीं भरा और उन्होंने फिल्म में मान्या सुर्वे का किरदार निभा रहे जॉन इब्राहिम और उनकी प्रेमिका के कंगना राउत के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्मा दिया। खबरों की मानें तो इस सीन को एकदम असली बनाने के चक्कर में कंगना की चूडि़यां भी टूट गई जिससे उन्हें काफी चोट भी आई।फिल्म का इस सीन इस सप्ताह ‘ये जूनून’ गाने में दिखाया जाएगा। अब संजय गुप्ता तो अपनी इस फिल्म को हिट कराने का कोई भी फंडा नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन यह तो दर्शक ही बताएंगे कि उन्हें यह फिल्म कितनी रास आती हैं या नहीं। फिल्म 3 मई को रिलीज किया जाएगा।