अमेरिकी में एक शर्मनाक घटना सामने आई हैं, यहां पुलिस ने एक ऐसे टीचर को गिरफ्तार किया है जो मासूम बच्‍चों से पोर्नोग्राफी किया करता था।यह कलयुगी टीचर है एरिक जस्टिन टॉथ जिसे छोटे-छोटे मासूम बच्‍चों से पोर्नोग्राफी कराता था। एरिक वॉशिंगटन के एक स्‍कूल में तीसरी क्‍लास को पढ़ाता था। स्‍कूल के ही एक टीचर को साल 2008 में उसके पास से एक कैमर मिला, जिसमें… अमेरिका: बच्‍चों से पोर्नोग्राफी करने वाला टीचर गिरफ्तार

अमेरिकी में एक शर्मनाक घटना सामने आई हैं, यहां पुलिस ने एक ऐसे टीचर को गिरफ्तार किया है जो मासूम बच्‍चों से पोर्नोग्राफी किया करता था।यह कलयुगी टीचर है एरिक जस्टिन टॉथ जिसे छोटे-छोटे मासूम बच्‍चों से पोर्नोग्राफी कराता था। एरिक वॉशिंगटन के एक स्‍कूल में तीसरी क्‍लास को पढ़ाता था। स्‍कूल के ही एक टीचर को साल 2008 में उसके पास से एक कैमर मिला, जिसमें अश्‍लील तस्‍वीरें थीं। इसके बाद से ही वह फरार हो गया। अब इतने सालों बाद उसे निकारगुआ से गिरफ्तार किया गया है।दरसअल, एरिक फरार होने के बाद घरेलू नौकर या बच्चों की देखभाल करने वाले का भेष बदल कर अमेरिका के कई राज्‍यों में रहा। एरिक अपने व्यवहार से आसानी से लोगों का विश्वास जीत लेता था और बच्‍चे उससे प्रभावित हो जाते थे। लेकिन अब वह आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया है।बता दें कि अप्रैल 2012 में अल-कायदा के खूंखार आतंकवादी ओसामा-बिन-लादेन के नाम की जगह 31 वर्षीय एरिक जस्टिन टॉथ को इस मोस्‍ट वॉन्‍टेड लिस्‍ट में जगह दी गई थी।

By parshv