इस विभाग में 12वीं पास के लिए निकली है जॉब्स, जल्द करे आवेदन

0

आयुध निर्माणी खमरिया ने सीनियर नर्स एवं वार्ड सहायक के 7 पदों पर नोटिफिकशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई  कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता 
12 वीं (साइंस) + जीएनएम + 2 साल का एक्सपीरियंस + कंप्यूटर का ज्ञान / 10 वीं + फर्स्ट-एड, नर्सिंग एवं वार्ड प्रोसीजर का ज्ञान

पद विवरण
सीनियर नर्स ग्रेड-II
वार्ड सहायक

इंटरव्यू की तिथि 
Post – 1 – 04-06-2018 एवं 05-06-2018 | Post – 2 – 07-06-2018 एवं 08-06-2018 को सुबह 09:00 AM से

चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।

सैलरी
सीनियर नर्स ग्रेड-II – 43,414 /- रुपये
वार्ड सहायक – 17,908 /- रुपये

आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने  के लिए उम्मीदवार विभाग  की  अॉफिशियल वेबसाइट ordkham.gov.in के जरिए इसके लिए अप्लाई कर सकते है।