आखिर क्यों पीला ही होता है स्कूल बस का रंग ?

0
ये दुनिया अजीबोगरीब है। दुनिया में कई अजीब-अजीब चीज़े हैं, बातें हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते। ऐसे में कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में हमारे मन में जिज्ञासाएं तो होती हैं लेकिन उनके जवाब हमें नहीं मिल पाते। हम सभी इस बात से वाकिफ नहीं है कि आखिर स्कूल में नजर आने वाली बस का कलर पीला ही क्यों होता है?
पीला ही क्यों होता है स्कूल बस का रंग:
कई लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि आखिर बस का रंग पीला ही क्यों होता हैं। दरअसल में आज से कई सालों पहले 1939 में एक कानून पारित किया गया था जो संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने पारित किया था। इस कानून के तहत स्कूल में उपयोग होने वाली बस का रंग पीला होना ही आवश्यक हैं।
क्या है इसका कारण:
पीला रंग लोगों को बहुत ही तेजी के साथ अपनी और आकर्षित करता हैं और स्कूल की बस अगर पीली होगी टी दूर से ही पता चल जाएगा की बस आ रही हैं पीले रंग को सबसे ज्यादा अट्रेक्टिव माना जाता हैं इसी वजह से स्कूल की बसों का रंग पीला होता हैं।