CBSE 10th: अाज जारी होंगे 10वीं के नतीजे

0

सीबीएसई बोर्ड ने हॉल में ही 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की है । एेसे में जल्द ही 10वीं के परिणामों को घोषित होने की अटकलें लगाई थी। इन सभी खबरों पर विरांम लगाते हुए मंगलवार को यानि 29 मई को शाम 4 बजे जारी करने की जानकारी दी हैं। सीबीएसई 10वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in जारी किए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी सुविधानुसार विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते है।

इस साल 10वीं की परीक्षा का आयोजन इस साल 5 मार्च से 12 अप्रैल, 2018 तक देश भर में 4,453 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। विदेश में 10वीं क्लास के कुल 78 परीक्षा केंद्र थे। इस बार कुल 16,38, 428 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी जिनमें से लड़कियों की संख्या 6,71, 103 और लड़कों की संख्या 9,67,325 थी।