हर किसी घर में किसी दीवार पर आपको घड़ी जरूर टंगी मिलती है. दरअसल लोगों को घर की दीवारों पर अच्छी घड़ी टांगने का शौक होता है. माना जाता है वक्त बताने वाली घड़ी समय की सूचक होती है. हमारे जीवन में इसका प्रभाव बेहद गहरा होता है. वास्तु शास्त्र की माने तो घड़ी ना ही केवल हमें समय बताती हैं, बल्कि हमारे अच्छे-बुरे समय में भी योगदान देती हैं. अगर घड़ी सही दिशा में लगी है तो आपके लिए अच्छा समय लेकर आती है. वहीं अगर घड़ी की दिशा ठीक नहीं हो तो आपके लिए बुरा समय भी ला सकती है. आइए जानते वास्तु क्या कहता है घड़ियों के बारे में.
दरअसल घड़ी को कभी भूलकर भी घर या ऑफिस की दक्षिणी दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. दक्षिण यम की दिशा कही जाती है. दक्षिण मुख की ओर सभी काम करने अशुभ माना गया है. फेंगशुई के अनुसार, दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से घर या दफ्तर में नकारात्मकता आती है. इस दिशा में घड़ी लगाने से राह में अड़चनें आती है. इससे आपके निजी जीवन समेत नौकरी एंव कारोबार पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए घड़ी लगाने पहले पूरा ध्यान रखते हुए इस दिशा में घड़ी लगाने से बचाव करना आपके लिए काफी बेहतरी का सौदा रहेगा.
वहीं दूसरी ओर मान्यता है कि कभी भी घड़ी को तोहफे के रूप में नहीं देना चाहिए. दरअसल घड़ी को गिफ्ट में देकर आप उसे अपना अच्छा और बुरा समय दोनों दे देते हैं. जब हम ये तोहफे में देते हैं तो वह समय बंध जाता है. इसलिए घड़ी को तोहफे के रूप में देने से बचने की कोशिश करें. इसके साथ ही अगर घड़ी काफी समय से बंद है. उसे तुरंत वहां से हटा दें या ठीक करवा लें. कहा जाता है कि बंद घड़ी जीवन में तरक्की पर गलत प्रभाव डालती हैं. घड़ी के रुक जाने का अर्थ होता है आपका समय रुक जाना.