हर किसी की चाहत होती है कि उसका कारोबार सातंवे आसमान की बुलंदियों तक पहुंचे. दरअसल कारोबार रिस्क पर किया जाता है. अगर ये चल जाए तो किसी को भी फर्श से अर्श पर पहुंचा दे, लेकिन व्यापार में अगर घाटा हो जाए तो वह आपको सड़क पर लाकर खड़ा कर देता है. लेकिन कई बार हम रात-दिन कड़ी तौर पर मेहनत के बाद भी उस कामयाबी को हासिल नहीं कर पाते जिसे हम पाने की आशा रखते हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि व्यापार में सफलता हाथ नहीं लगना वास्तु दोष भी हो सकता है. हालांकि, वास्तुशास्त्र में इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कई असरदार उपाय बताए गए हैं. हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें अपनाकर आपका व्यापार सफल होगा.
वास्तुशास्त्र के अनुसार, ऑफिस में अगर आप दीवार की ओर पीठ करके बैठते हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है. वहीं पहाड़ों की तस्वीर को दफ्तर की दीवारों पर लगाना शुभ होता है. इसके साथ ही खुले स्थान पर बैठना भी व्यापार के लिए काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इससे आपके अंदर खुले और नए विचारों का संचार होता है. इसके साथ ही अगर आप कारोबार में कामयाबी की सीढ़ी चढ़ना चाहते हैं तो अपनी दुकान या दफ्तर के उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) को बिल्कुल खाली रखें. दरअसल इस कोने में पूजास्थल रखना शुभ माना जाता है. इसके साथ ही ग्राहकों को उत्तर-पूर्वी कोने की स्वच्छता आकर्षित करती है.
वहीं ईशान कोण में जूते-चप्पलों भी न रखें, इससे कारोबार को नुकसान हो सकता है. वहीं उत्तर-पश्चिम दिशा में व्यापार के स्थान पर संबंधित सामान को रखने से लाभ होता है. कारोबार में उन्नती चाहते हैं तो ऑफिस या व्यावसायिक स्थल के मुख्यद्वार के सामने पीठ करके न बैठें. इसके साथ ही ऑफिस में अजीबो-गरीब आकार वाला कोई भी फर्नीचर न रखें. दुकान अथवा ऑफिस के मुख्य दरवाजे के पास लाल या सिंदूरी रंग से ‘ऊं’ का चिह्न बनाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर रहेगी. दफ्तर की उत्तर दिशा में नीले रंग के ताजे फूल रखने चाहिए. भगवान शिव का नीला रंग प्रिय माना जाता है और माना जाता है कि शिवजी और उनसे संबंधित चीजों के माध्यम से हम कारोबार नें आ रही परेशानियां का समाधान कर सकते हैं.