मोबाइल हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है | मोबाइल के बिना हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं | हम मोबाइल का उपयोग कई तरह से करते हैं | लेकिन क्या यह जानते हैं कि मोबाइल कहां से आया और यह मोबाइल किसने बनाया | शायद आप भी जानना चाहते होंगे कि पहला मोबाइल किसने बनाया था | आईए जानते है इससे जुडी कुछ रोचक जानकारियां |

मोबाइल का आविष्कार डॉ मार्टिन कूपर ने किया था | उन्होंने यह मोबाइल 1970 में बनाया था | जिसे बनाने के लिए उन्हें पुरस्कार भी मिला था |आज इसी व्यक्ति के कारण हम मोबाइल यूज कर रहे हैं | मार्टिन कूपर ने मोटोरोला कंपनी ज्वाइन की और 1970 में मार्टिन कूपर ने फर्स्ट मोबाइल बनाया । मार्टिन कूपर ने 1970 में मोबाइल बनाने के बाद 1983 में पहला मोबाइल मोटोरोला कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया |

उसके बाद से आज तक मोबाइल का यूज पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है | आज घर के हर व्यक्ति के पास आपको मोबाइल देखने को मिलेगा |1992 में मोबाइल पर इंटरनेट भी आ गया | इसके कारण आज सभी लोग मोबाइल फोन पर इंटरनेट का यूज कर रहे हैं |