सैमसंग गैलेक्सी एस4 पहले सियोल के बाजार में उतारेगी

0

सियोल. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को कहा कि वह अपना नया स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी एस-4 दुनिया भर में पहली बार शुक्रवार को सियोल में उतारेगी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सैमसंग की गैलेक्सी श्रंखला की नवीनतम किस्म शुक्रवार को तीन स्थानीय मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियों (एसके टेलीकॉम, केटी कारपोरेशन और एलजी यूप्स) के जरिए दक्षिण कोरिया के ग्रा

सैमसंग गैलेक्सी एस4 पहले सियोल के बाजार में उतारेगी सियोल. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को कहा कि वह अपना नया स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी एस-4 दुनिया भर में पहली बार शुक्रवार को सियोल में उतारेगी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सैमसंग की गैलेक्सी श्रंखला की नवीनतम किस्म शुक्रवार को तीन स्थानीय मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियों (एसके टेलीकॉम, केटी कारपोरेशन और एलजी यूप्स) के जरिए दक्षिण कोरिया के ग्राहकों को बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।कम्पनी दूसरी तिमाही में 155 देशों में 327 मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनियों के जरिए गैलेक्सी स्मार्टफोन को लांच करना चाहती है।वूरी इनवेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज की विश्लेषक सोफिया किम के मुताबिक इससे पहले मई 2012 में गैलेक्सी एस-3 लांच हुई और दुनिया भर में इस मॉडल के करीब 3.8 करोड़ स्मार्टफोन बिक चुके हैं। गैलेक्सी एस-4 का आंकड़ा इससे आगे साल अंत तक 6.5 करोड़ तक जाने का अनुमान है।फोन की स्मार्ट पाउज प्रणाली के जरिए इसकी स्क्रीन को देखकर फोन की कुछ गतिविधियों का संचालन किया जा सकता है।इस प्रणाली के तहत यदि उपभोक्ता फोन पर कोई वीडिया देख रहा हो, तो जैसे ही वह वीडियो को छोड़कर कहीं और देखना शुरू करेगा, वीडिया पाउज हो जाएगा और जैसे ही उपयोगकर्ता की नजर वीडियो पर पड़ेगी, वह वापस शुरू हो जाएगा।फोन की स्मार्ट स्क्रोल प्रणाली के जरिए बिना स्क्रीन छुए ब्राउजर या इमेल को ऊपर या नीचे किया जा सकता है।