जालंधर में बने बल्‍ले से गेल ने खेली तूफानी पारी

0

पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में गेल ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तूफानी पारी खेली लेकिन इस तूफानी पारी के पीछे थी इंडियन पावर।चिन्नास्वामी के मैदान पर गेल नाम के तूफान ने तहलका मचा दिया था। क्रिस गेल ने वो कर दिखाया था जिसको करने के बारे में कोई और सोच भी नहीं सकता था। इस चैलेंजर ने जड़ डाली थी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ सेंचुरी। कैरेबियाई क्रिकेटर ने… जालंधर में बने बल्‍ले से गेल ने खेली तूफानी पारी

पुणे वॉरियर्स के खिलाफ मैच में गेल ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तूफानी पारी खेली लेकिन इस तूफानी पारी के पीछे थी इंडियन पावर।चिन्नास्वामी के मैदान पर गेल नाम के तूफान ने तहलका मचा दिया था। क्रिस गेल ने वो कर दिखाया था जिसको करने के बारे में कोई और सोच भी नहीं सकता था। इस चैलेंजर ने जड़ डाली थी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज़ सेंचुरी। कैरेबियाई क्रिकेटर ने सिर्फ 66 गेंदों में 175 रन ठोंक दिए थे जिसमें शामिल थे 13 चौके और 17 छक्के लेकिन यह सिर्फ गेंल के मज़बूत कंधों और उनकी बाज़ूओं की वजह से मुमकिन नहीं हुआ बल्कि इसमें गेल के बल्ला का भी रहा कमाल।युवराज इस करिश्माई पारी के बाद देख रहे था गेल का बैट। लेकिन आईपीएल में धूम मचा रहा यह है किसी और देश में नहीं बना बल्कि यह है हिंदुस्तानी गदा। वेस्टइंडीज़ के गेल खेलते हैं जालंधर में बनाए गए इस बैट से। गेल का यह धारदार हथियार बन कर तैयार हुआ पंजाब के जालंधर में। जालंधर में एक बैट बनाने वाले कंपनी के तैयार किए बल्ले से किया गेल ने ब्लास्‍ट।दरअसल क्रिस गेल पिछले कुछ साल से इसी कंपनी के बने हुए बैट को इस्तेमाल कर रहे हैं। गेल स्पेशल ऑर्डर पर इस बैट को जालंधर में तैयार करवाते हैं और फिर हिंदुस्तानी कारीगिरी के दम पर यह कैरेबिआई बल्लेबाज करता है चौकों छक्कों की बरसात। गेल की इस पारी का असर यह है कि हर कोई अब खेलना चाहता है इस महामानव के बैट से। इस दुकान पर कस्टमर्स भीड़ और हर कोई मांग रहा है गेल का बल्ला।