गैलेक्सी A9 स्टार और A9 स्टार लाइट स्मार्टफोन्स ड्यूल रियर कैमरे के साथ हुए लांच

0

दक्षिण की कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी A9 स्टार और A9 स्टार लाइट स्मार्टफोन्स को लांच कर दिया है। इन स्मार्टफोन्स की सबसे बडी खासियत यह है कि इनमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। कीमत की बात करें तो गैलेक्सी A9 स्टार लगभग 31,620 रुपए रखी गई है और ये स्मार्टफोन ब्लैक व वाइट कलर के ऑप्शंस में अापको मिलेगा। वहीं सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार लाइट लगभग 21,075 रुपए की कीमत का है और ब्लैक व ब्लू कलर के वेरिएंट्स के साथ है। ये स्मार्टफोन्स चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं और इनकी बिक्री 15 जून से शुरु होगी।

सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टारः
इस स्मार्टफोन में 6.28 इंच का फुल HD प्लस सुपर AMOLED इंफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका रेज्योलेशन 1080×2220 पिक्सल्स का है।2.2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन के साथ 4GB रैम व 64GB की इंटर्नल स्टोरेज क्षमता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर व 24 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ है।

कनैक्टिविटीः
कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac (2.4/5GHz), ब्लूटूथ 5 Bluetooth 5, GPS व GLONASS आदि जैसे फीचर्स शामिल है। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इसमें 3700mAh क्षमता वाली बैटरी है जोकि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सैमसंग गैलेक्सी A9 स्टार लाइटः
इस स्मार्टफोन में 6 इंच का फुल HD प्लस सुपर AMOLED इंफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका रेज्योलेशन 1080×2220 पिक्सल्स का है। 1.8GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन एड्रिनो 506 GPU के साथ इसमें 4GB रैम व 64GB की इंटर्नल स्टोरेज क्षमता है, जिसेमाइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर व 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है।

कनैक्टिविटीः
कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई a/b/g/n (2.4/5GHz), ब्लूटूथ 4.2, 3.5 मिमी हैडफोन जैक, डॉल्बी एटमॉस और GPS जैसे फीचर्स शामिल है। एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 3500mAh क्षमता वाली बैटरी है।