महाबली पवनपुत्र हनुमान की पूजा-अराधना मंगलवार के दिन की जाती है. कुछ लोग मंगलवार को हनुमान जी का व्रत भी रखते हैं. माना जाता है कि भगवान हनुमान सबके संकटों का हरण कर लेते हैं, इसलिए हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है. मान्यता है कि अगर आप मंगलवार को हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस दिन कुछ कामों से बचना चाहिए. इसलिए आज हम बता रहे हैं ऐसे सभाी कार्य जिन्हें भूलकर भी मंगलवार के दिन न करें.
ज्योतिषों के मुताबिक मंगलवार को मंगल ग्रह का कारक माना जाता है, जिस वजह से इस दिन कोई भी विशेष काम को नहीं किया जाता है. ऐसे में हमारे द्वारा नीचे बताई गई जानकारी को ध्यानपूवर्क पढ़ें.
1) मंगलवार के दिन भूलकर भी घन का लेनदेन करें. इसका मतलब आज के दिन न किसी को धन दें न ही किसी लें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपको आर्थिक परेशानी और हानि पहुंच सकती है.
2) मंगलावार को हनुमान जी की पूजा-अराधना की जाती है. ऐसे में कहा जाता है कि इस दिन किसी भी तरह के नशे जैसे शराब या मांस जैसी चीजों से दूर रहें. ऐसा करने से हनुमान जी आपसे प्रसन्न होंगे.
3) वहीं मंगलवार के दिन शरीर के बालों का काटना अच्छा नहीं बताया जाता है. इसलिए इस दिन अपनी दाढ़ी या अपने सिर के बालों को न तो काटे ना किसी से कटवाएं. दरअसल ऐसा करने से मंगल दोष लगता है.
4) इसके साथ ही विशेष रूप से ध्यान दें कि अगर आपके नाखून बढ़ें हुए हैं तो आज के दिन भूलकर भी उन्हें ना काटे. दरअसल मंगलवार के दिन ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है. इसलिए बचाव करें.
5) वहीं मंगलवार के दिन ख्याल रखें कि बाजार में किसी भी तरह की धार वाली चीजों की खरीदारी न करें. मंगलवार को धारदार चीजों की खरीदारी अशुभ बताई जाती है.